गोण्डा:- सरकार द्वारा गरीबों के आर्थिक व सामाजिक उन्नयन हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के साथ ही एक अदद छत से वंचित गरीबों को आशियाना देनें का भी काम किया जा रहा है। ऐसे गरीब जिनके रहने का कोई ठिकाना नहीं था उन्हें सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से आच्छादित कर आवास योजना का लाभ दिया गया है। इसके साथ ही अभी भी पात्रता श्रेणी में आने वाले आवास विहीन गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए आवास प्लस योजना के तहत सर्वे कार्य कराया जा रहा है। बीते चार वित्तीय वर्षों में जनपद के 37421 लाभार्थियों को आवास योजना से लाभान्वित किया गया है।मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि वित्तीय कि 2016-17 में 14663, वर्ष 2017-18 में 10917, वर्ष 2018-19 में 10853 तथा वर्ष 2019-20 में 988 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभान्वित करने का काम हुआ। उन्होंने बताया कि जांच में 37521 लाभार्थियों में 1727 लाभार्थी ऐसे भी पाए गए जो कि पात्रता श्रेणी में नहीं आते थे, और उन्होंने गलत तरीके से योजना का लाभ ले लिया था, उनसे आवास योजना के तहत जारी की गई धनराशि की वसूली भी की गई। इस प्रकार पात्रता परीक्षण में 35694 लाभार्थी पात्र पाए गए जिन्हें आवास योजना का वास्तविक लाभ मिला। उन्होंने बताया कि 35694 लाभार्थियायें में से अब मात्र 160 ऐसे लाभार्थी बचें हैं जिनका आवास अभी बनकर पूर्ण नहीं हुआ है, शेष सभी आवास पूरी तरह से बनकर प्रयोग किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।