20 अक्तूबर 2020

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर किया नगर क्षेत्र के परिसीमन की मांग की


 भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर किया नगर क्षेत्र के परिसीमन की मांग की 


गोण्डा

भारतीय जनता पार्टी की नगरकर्नलगंज, इकाई द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर क्षेत्र के परिसीमन की मांग की है। 
     भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय कुमार यज्ञसेनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि करनैलगंज नगर में कुल 25 वार्ड हैं तथा वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार यहां की जनसंख्या 29,435 थी। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में केवल मोहल्लों के पूर्व क्षेत्र में ही फेरबदल करके परिसीमन कर दिया गया था तथा आसपास के क्षेत्रों को नहीं शामिल किया गया था। ज्ञापन में नगर क्षेत्र के आसपास की ग्राम पंचायतों करनैलगंज ग्रामीण, सकरौरा ग्रामीण, पिपरी और कादीपुर के मजरों को शामिल किये जाने की मांग की गयी है। ज्ञापन पर कन्हैयालाल वर्मा, अर्चित पाण्डेय, मुकेश कुमार वैश्य, दुखहरण सिंह, गौरव गौड़ आदि के हस्ताक्षर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top