घाघरा का जलस्तर 16 सेंटीमीटर ऊपर -प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए गांव को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद भी तेज कर दी, प्रशासन की ओर से बचाव कार्य तेज
गोंडा- घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है और एल्गिन चरसडी बांध के चंदापुर के पास तेजी से बांध के किनारे कटान शुरू हो गई है। घाघरा का जलस्तर बढ़ने से बांध के लिए खतरा पैदा हो गया है। मौके पर आला अधिकारी जुट गए हैं और बांध के बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। हालांकि बांध के आसपास गांव में प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए गांव को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद भी तेज कर दी है।
घाघरा का जलस्तर लगातार बढ़ने की ओर है।खतरे के निशान 106.07 के सापेक्ष घाघरा का जलस्तर 106.286 पर पहुंच गया है। इसके अलावा विभिन्न बैराजों एवं पहाड़ी नालों का पानी लगातार घाघरा में फैलता जा रहा है। तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से एल्गिन चरसडी बांध पर खतरा मंडराने लगा है। चंदापुर किटोली के पास बांध के निकट तेजी से कटान शुरू हो गई है। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं। बांध के बचाव का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि बांध में कटान की सूचना मिलने पर मौके का निरीक्षण किया जा रहा है और अगल-बगल के गांव को सतर्क कर दिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। मगर बांध के नजदीक कटान तेजी से हो रही है। कुछ क्षेत्रों में बरसात के कारण भी पानी का जलस्तर बढा हुआ है।जिससे बांध को खतरा पैदा हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।