30 सितंबर 2020

घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

 


गोण्डा। तरबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लोगों को सुबह  हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को  भेजा है। इस घटना के संबंध में तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    तरबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगरहा निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार पांडेय पुत्र जंगली प्रसादच पांडेय अपने घर के बाहर सो रहा  था। सोते समय ही रात्रि में कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी और वह वहीं ढेर हो गया। बुधवार की सुबह  करीब 5.30 बजे उसके घर वालों को जानकारी हुई। हत्या की खबर मिलते ही गांव में तमाम लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी तरबगंज पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top