25 सितंबर 2020

गोण्डा -अवध विश्वविद्यालय में बच्चों के भविष्य का राजनीतिकरण, छात्र की मार्कशीट पर लिखा कांग्रेस


गोण्डा। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यूनिवर्सिटी में बच्चों के भविष्य का राजनीतिकरण करने का मामला सामने आया है। एक परीक्षार्थी की अंक तालिका में फिजिक्स के नंबर पर कांग्रेस लिखा पाया गया है। इतना ही नहीं अंकपत्र के कुल योग में भी कांग्रेस लिखा है। इसकी जानकारी परीक्षार्थी द्वारा नेट से अंकपत्र निकलवाने के बाद हुई।  जानकारी के अनुसार पर चला पता रोहित नामक छात्र ने एलबीएस में बीएससी की परीक्षा इसी वर्ष दी थी। बीएससी फर्स्ट ईयर के उसके रिजल्ट पर कांग्रेस लिखा आया है। रोहित पास कि फेल बताने वाला कोई नहीं है। रोहित के 2 सब्जेक्ट में 290 नंबर आए हैं लेकिन फिजिक्स के नंबरों का पता नहीं है। अब अपने भविष्य को लेकर रोहित और उसका पूरा परिवार चिंतित हैं।  छात्र ने बताया कि एलबीएस प्राचार्या को इसके लिए प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन वहां से यह कहा गया है कि विश्वविद्यालय से पता कीजिए। डा राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विजेन्द्र चैधरी का कहना है कि ऐसा संभवतः त्रुटि वश हुआ होगा।

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की पूरी जानकारी नहीं है यदि छात्र आता है तो अंकपत्र संशोधित करा दिया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top