मुंबई, 25 सितंबर: बॉलीवुड में फैले ड्रग्स नेक्सस का जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने आज फिल्म एक्ट्रेस रकुल प्रीत से पूछताछ की। इस दौरान रकुल ने ड्रग्स मामले पर कई बड़े खुलासे किए। रकुल ने रिया के ड्रग्स लेने की बात भी कबूल कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने रिया और उनके बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत को कबूल कर लिया है। बता दें, रकुल ने कहा है कि 'रिया मेरे घर में ड्रग्स रखती थी। इसके साथ ही उन्होंने एनसीबी को बताया है कि, मेरे घर पर जो ड्रग्स पाया गया है वो रिया का है। बता दें, फिलहाल रकुल से पूछताछ खत्म हो चुकी है। रकुल से आज करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई है। ड्रग्स मामले में करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन पर भी शिकंजा कसा है, NCB ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी बीच इस केस से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा हुआ है, इसके अलावा ड्रग्स ड्रग्स मामलें में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई अन्य कलाकारों से पूछताछ की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।