18 अक्टूबर 2020

डायल 112 पर अपहरण की सूचना पर थाना कौड़िया पुलिस द्वारा अपहृत को किया गया सकुशल बरामद


गोण्डा।  जनपद के थाना कौड़िया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुदगुदियापुर निवासी जय कुमार पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम द्वारा यू0पी0-112 पर समय 12ः08 बजे इवेंट संख्या- 4685 पर सूचना दी गई कि उनके छोटे भाई शिवा का कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है तथा 25000/-की फिरौती मांगी गई है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोंडा व अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा थाना कौड़िया पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर कार्रवाई करते हुए अपहृत की तलाश की गई तो अपहृत अपने गांव गुदगुदियापुर में ही एक खेत की मेड पर बैठा पाया गया  जब उससे पूछताछ की गई। तो उसने बताया कि मैं अपने घरवालों को परेशान करने के लिए अपने अपहरण की झूठी सूचना अपने भाई को दिया था तथा मैंने ही अपने भाई से 25000/- की मांग की थी। 
थाना कौड़िया पुलिस द्वारा उसे सकुशल बरामद कर किशोर न्याय एवं बच्चों की देखभाल अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top