डीपीआरओ ने प्रतापपुर में ईको फ्रेंडली सामुदायिक शौचालय व स्नानघर का लोकार्पण किया
गोण्डा - ग्राम पंचायत घरकुंइया के राजस्व ग्राम प्रतापपुर में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाये गये सामुदायिक शौचालय व स्नानघर का लोकार्पण डीपीआरओ द्वारा किया गया।
कर्नलगंज के ग्राम सभा को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुये ग्राम पंचायत घरकुंइया के राजस्व ग्राम प्रतापपुर में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि की देखरेख में मात्र 25 दिनों में एक ईको फ्रेंडली सामुदायिक शौचालय तथा स्नानघर का निर्माण करके भवन में रंगरोगन का कार्य कराया दिया गया। दीवारों पर स्वच्छता के प्रति स्लोगन लिखकर ग्रामीणों को जागरूक करने का भी कार्य किया गया है। इसका लोकार्पण डीपीआरओ रमन सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गब्बू सिंह, एडीओ (पंचायत) अभिषेक सिंह , जेई सहायक रहमत आदि सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।