03 अक्टूबर 2020

कर्नलगंज की प्रसिद्ध रामलीला का शुभारम्भ प्रतीकात्मक रूप से किया गया


एक माह तक चलने वाली
 कर्नलगंज की प्रसिद्ध रामलीला प्रतीकात्मक रूप से   शुभारम्भ किया गया

गोण्डा । 

कोरोना महामारी के चलते क‌र्नलगंज की प्रसिद्ध रामलीला इस वर्ष प्रतीकात्मक रूप से ही प्रारम्भ की जा सकी। 
     वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगभग एक माह तक चलने वाली करनैलगंज की प्रसिद्ध रामलीला का इस वर्ष मंचन नहीं किया जायेगा बल्कि मात्र इसका शुभारम्भ प्रतीकात्मक रूप से किया गया। प्रतिवर्ष यहां की रामलीला का शुभारम्भ श्रीरामलीला भवन में कलश पूजन एवं श्री रामलीला मैदान में ध्वजारोहण से किया जाता था। कलश पूजन के पश्चात रामलीला भवन से सैकड़ों लोग जुलूस के रूप में रामलीला मैदान पहुंचते थे जहां भगवान की आरती के पश्चात मुख्य द्वार तथा अन्य स्थानों पर ध्वज लगाये जाते थे। इस वर्ष श्रीरामलीला भवन में कलश पूजन के पश्चात मात्र समिति के कुछ पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रीरामलीला भूमि पर पहुंच कर ध्वजारोहण किया। समिति के अध्यक्ष हरिकुमार वैश्य ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन नहीं किया जायेगा बल्कि जिस दिन रामलीला में रावण वध होना चाहिए, उस दिन मात्र रामचरित मानस का अखंड पाठ किया जायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष हरिकुमार वैश्य, कन्हैया लाल वर्मा, सोनू पुरवार, शिवनंदन वैश्य, महंत गिरजा शंकर गिरि, महंत रमाशंकर गिरि, कैलाश सोनी, संतोष यज्ञसेनी, हरिओम जायसवाल, संजय यज्ञसेनी, जोगिंदर सिंह जानी, राघवेन्द्र शुक्ला, अरविंद कुमार वैश्य, रितेश सोनी, बरसाती लाल कसेरा, राजेश पाण्डेय, अरमान पुरवार,अशोक जायसवाल, राजू रस्तोगी, आशीष गिरी, राधेश्याम जायसवाल, बांके बिहारी वैश्य आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top