18 अक्टूबर 2020

बिजली कर्मचारी बनकर बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने के मामले में पुलिस ने जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया


गोण्डा । बिजली कर्मचारी बनकर बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने के मामले में पुलिस ने जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। 

कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम दिवली निवासी भगौती ने अधिशासी  अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय करनैलगंज को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमे आरोप लगाते हुए कहा गया था कि उसके घर के पास में तीन पिन का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जिससे पूरे गांव वालों को बिजली आपूर्ति होती थी।

प्राइवेट लाइनमैन लल्लू निवासी ग्राम टेंगनहा थाना परसपुर थाना करनैलगंज के ग्राम मोहम्मद पुर गढ़वार निवासी नितेश सिंह के साथ दो अज्ञात लोगों ने अपने को विजली कर्मचारी बता कर  ट्रांसफार्मर खोल कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया था। मामले की तहरीर अवर अभियंता अनय कुमार साहनी ने कोतवाली करनैलगंज में दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध दी थी। कोतवाल मनीष जाट ने बताया अवर अभियंता की तहरीर पर दो नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी सहित अन्य धराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top