गोण्डा
क्षेत्र के ग्राम करुआ निवासी, भाजपा नेता एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ वीरेन्द्र कुमार गोस्वामी के निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम करुआ निवासी भाजपा नेता एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ वीरेन्द्र कुमार गोस्वामी (52) का बीती रात
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता
कर्नलगंज विधानसभा से पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे तथा पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के धनी सबके सुख दुख के साथी क्षेत्र समाज तथा हम सब के गौरव आदरणीय डॉक्टर श्रीमान वीरेंद्र कुमार गोस्वामी जी के निधन हो गया है ।
डॉ वीरेन्द्र गोस्वामी जी कैरोना की चपेट में आने से पिछले कई दिनों से पीजीआई लखनऊ में भर्ती थे कल रात को उनकी रात्रि 11 बजे P. G. I .लखनऊ में कोरोना से हो गया।इनका स्वर्गवास 20 दिन की लंबी बीमारी के बाद हुआ।
लखनऊ के एक चिकित्सालय में कोरोना से निधन हो गया। सुबह उनके निधन का समाचार पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की भांति शीघ्र ही फैल गयी। लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए सरयू तट कटरा घाट पर पहुंच गये। उनका शव लखनऊ से सीधे कटरा घाट पर अंत्येष्टि स्थल पर लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की भीड़ कटरा घाट पर मौजूद रही। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा नेता अकबाल बहादुर तिवारी, विनोद शुक्ल, राम मनोहर तिवारी, अवधेश सिंह, डॉ सुरेश चन्द्रा, उमेश चन्द्र मिश्र आदि सैकड़ों शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।