गोण्डा - 02 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के मौके पर कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी डाक्टर नितिन वंसल तथा पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में व अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयो मे थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।
उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया तथा पुलिस अधीक्षक ने अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया । इस मौके पर सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने वाले करनैलगंज कोतवाली के भंडारी बेचन बाबा को भी एसपी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया जिसमें क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, स्टोर रूम, भोजनालय, बैरक, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया तथा पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने लिए संबंधित को निर्देशित किया। जिसमें उनके द्वारा पुलिस लाइन परिसर कि बेहतर साफ सफाई हेतु प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।