अयोध्या - कुशीनगर के सांसद व गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ईट समर्पित कियारामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ईट कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे व गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह ने रविवार को समर्पित किया है। कुशीनगर से चलकर वह अयोध्या पहुंचे तथा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय में ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा को तीन किलो पांच सौ एक ग्राम की चांदी की ईट प्रदान की। इसके उपरान्त रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन भी किया। अयोध्या आगमन पर हिन्दु युवा वाहिनी के द्वारा सांसद व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का स्वागत किया गया।
कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता व शक्ति का परिचय कराया है। कोरोना काल में भी आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव के साथ सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। हम सबका साथ सबका विकास के पथ चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को प्रदान किया जा रहा है।
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण से पूरे विश्व में रामराज्य की परिकल्पना को सम्बल मिलेगा। इसी रामराज्य की परिकल्पना को केन्द्र व प्रदेश सरकार साकार करने में लगी है। गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।