15 अक्टूबर 2020

एकतरफा प्यार में देवर ने की चचेरी भाभी की बांका से हमला कर हत्या कर दी

 


गोंडा जिले में चचेरे देवर ने गुरुवार को दिनदहाड़े भाभी पर बांका से हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बुढ़वलिया लक्ष्मी पत्नी हीरालाल पर गुरुवार उसके चचेरे देवर ने बांका से हमला कर गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद देवर खून से सना बांका लेकर खुद पुलिस चौकी भभुआ पहुंचा। बाद में उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है। कोतवाल ने बताया कि हत्या के कारण की जानकारी की जा रही है। आरोपी देवर कुछ मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ मुन्ना उपाध्याय  ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top