20 अक्तूबर 2020

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे ड्यूटी से गायब रहना पड़ा महँगा,एसडीएम ने 16 (बीएलओ )शिक्षा मित्रों पर दर्ज कराई एफआईआर, मचा हड़कम्प।


 
गोंडा - मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे ड्यूटी से गायब रहना लोगो को बहुत भारी पड़ गया। मामले में सहायक  निर्वाचन रजि.अधिकारी/उपजिलाधिकारी द्वारा दर्जनों शिक्षा मित्रों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। जिससे लोगो मे खलबली मच गई है।   मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 के कार्य में अनुपस्थित चल रहे 16 बीएलओ के विरुद्ध कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है। जिसमें तहसील क्षेत्र अन्तर्गत हलधरमऊ के खंड विकास अधिकारी द्वारा कई बीएलओ द्वारा स्टेशनरी व पुनरीक्षण कार्य में प्रयोग होने वाले प्रपत्र को नहीं लिये जाने की शिकायत की गई थी। जिसे  कार्य में लापरवाही मानते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 136 के अंतर्गत उप जिलाधिकारी ज्ञान चन्द गुप्ता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है । जिसमें बलराम शुक्ला, कृष्ण शरण,शाहिद अहमद,कृष्ण कुमार यादव,रामजी मिश्रा,राजेन्द्र मिश्रा, पवन गोस्वामी,अशोक कुमार तथा दिलदार अहमद समेत 16 लोगों का नाम शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top