कर्नलगंज रामायण पूजन से हुआ रामलीला का औपचारिक शुभारम्भ
गोण्डा- नगर के गुड़ाही बाजार में स्थित श्रीरामलीला भवन में रामायण पूजन के साथ रामलीला का औपचारिक शुभारम्भ हो गया।
बीती रात करनैलगंज की प्रसिद्ध रामलीला का औपचारिक शुभारम्भ रामायण पूजन से किया गया। रामायण पूजन के दौरान अध्यक्ष हरिकुमार वैश्य, महामंत्री कन्हैयालाल वर्मा सहित शिवनंदन वैश्य, सोनू पुरवार, श्रीभगवान साह, चन्द्रकुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे। महामंत्री कन्हैयालाल वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष रामलीला का मंचन नहीं किया जायेगा। इसके स्थान पर जिस दिन जितनी लीला का मंचन किया जाना था, श्रीरामचरितमानस की उतनी चौपाइयों का पाठ रामलीला भवन में किया जायेगा। इसके पश्चात भगवान की आरती की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण रामलीला का मंचन करना जनहित में नहीं होगा। ऐसे में कमेटी के निर्णय के अनुसार रामलीला का मंचन न करके केवल श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का प्रतिदिन पाठ किया जायेगा तथा दशहरे से एक दिन पूर्व अखण्ड श्रीरामचरितमानस का प्रारम्भ होगा जो कि दशहरे के दिन संपन्न हो जायेगा। इसी दिन ब्राह्मण भोज भी किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।