लखनऊ-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज लखनऊ विधानसभा के सामने मंगलवार को महिला के आत्मदाह के प्रयास से सनसनी फैल गईहज़रतगंज बीजेपी गेट नंबर 2 के सामने एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार यह महिला महाराजगंज की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि इस महिला की शादी महाराजगंज निवासी अखिलेश तिवारी से हुई थी। तलाक होने के बाद महिला ने धर्म परिवर्तन कर आसिफ नाम के युवक शादी कर ली। शादी के बाद युवक आसिफ सउदी अरब चला गया तत्पश्चात आसिफ के घर वाले लगातार महिला को प्रताड़ित कर रहे थे। उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, वहा मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरन्त आग को बुझाते हुए महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर बनी हुयी है। सिविल अस्पताल में तमाम पुलिस फोर्स मौजूद है।अब लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह के प्रयास के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जांच के लिए काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) भी खंगाला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।