कटरा बाजार स्वास्थ्य उपकेंद्र देवापसिया में ताला , सीएमओ ने कहा होगी जांच
गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवापसिया में संचालित उपकेंद्र मे ताला लटक रहा है जिससे ग्रामीण काफी निराश व आक्रोशित हैं।ग्रामीणो का कहना है कि कभी कभार ही कोई स्वास्थ्य कर्मी यहां आता है। तो इसकी साफ सफाई हो जाती है। तथा अक्सर केंद्र बंद रहने के कारण भवन के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार द्वारा संचालित उपकेंद्र देवापसिया स्थानीय ग्रामीणों के लिये स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निमित्त बनाया गया था।परंतु बनने के बाद कुछ दिन तक तो इसमें कर्मचारी आते रहे और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलती रही। लेकिन काफी महीनों पहले इसमें एक बार ताला बंद हुआ तो शायद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार दोबारा इसका ताला खोलना ही भूल गये। स्थानीय ग्रामीण नारायण दीक्षित का कहना है कि अब अगर इसे पुनः संचालित नहीं किया जायेगा तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी। मामले में नवागत सीएमओ अजय गौतम का कहना है कि उपकेंद्र के न खुलने की जांच करवाई जायेगी। तथा शीघ्र स्वस्थ सेवाएं बहाल होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।