27 दिसंबर 2020

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार और 4 अन्य फरार, 03 निर्मित अवैध असलहा,03 अर्ध निर्मित ,कारतूस,असलहे बनाने के उपकरण बरामद

गोंडा:  नबाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 03 निर्मति अवैध असलहा,03 अर्ध निर्मित असलहा,कारतूस,असलहे बनाने के उपकरण व 45 हजार रुपया नगद बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल|

बताते चले कि नबाबगंज पुलिस को मुखबिर ने सूचना पर अवैध असलहा बना कर बेचने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने सरयू नदी के पास राम लोचन के मड़हे के पीछे गन्ने के खेत में तुलसीपुर माझा में अवैध असलहा की बनाने व बेचना को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची तो एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस ने पूछ ताछ में बताया कि काफी दिनों से अवैध असलहा बना कर बेचता था। पुलिस से पूछताछ में पता चला की चार अन्य लोग भी शामिल हैं जिनके नाम धनेश यादव, रामलोचन,सुुग्गिम,दीना यादव शामिल है जो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक आरोपी विजेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी।

वही पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि नबाबगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर सूचना पर अवैध शस्त्र बनाने का कार्य सरयू नदी के पास राम लोचन के मरने के पीछे गन्ने के खेत में तुलसीपुर माझा में अवैध असलहा की बनाने व बेचना को सूचना मिली थी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची तो एक आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण व 45  हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। मौके से चार आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है जल्द से जल्द उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। नवाबगंज पुलिस इस मामले में एक आरोपी को मुकदमा दर्ज कर विदिक कार्यवाही में जुट गई है.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top