सर्दी बढ़ने के साथ मौसम की पहली धुंध व कोहरे ने मंगलवार को शहर को आगोश में ले लिया. साेमवार की सायं से ही गगन में बादल छाने लगे थे. जिससे यह आशंका हाे चुकी थी कि ठण्ड का प्रकाेप अब छाने वाला है. वहीं मंगलवार की सुबह घने काेहरे ने पूरे शहर रसड़ा व आस-पास के ग्रामीण इलाकाें काे अपने आगाेश में ले लिया. अहले सुबह ही घना कोहरा छा जाने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.इस दौरान लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आएक्षेत्र में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, बल्कि यूं कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ठंड ने अचानक अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को सुबह लगभग सभी गांव में किसानों के खेत की मेड़ों पर और फसलों पर बर्फ की परत जम गई थी.जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ठंड बढ़ने से दोहरी ठण्ड की मार पड़ी है.एक तरफ जहां चारों ओर घना कोहरा छाया रहा वहीं पाला कहर बनकर फसलों पर टूट रहा है.सुबह होने पर जब किसान खेतों पर पहुंचे तो फसलों पर बर्फ की पाले की सफेद चादर देख हैरान रह गए. ऐसे मौसम में ठिठुरन और गलन बढ़ गई है. सर्दी से लोग सहमे हैं दूसरी ओर पालाें के चलते फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पाले से आलू की फसल पर रोग लगने का खतरा बढ़ गया है, किसानों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं तेज ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभप्रद बताई जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।