04 दिसंबर 2020

आयुक्त ने दिए प्रतिकूल प्रविष्टि के आदेश

 


आयुक्त देवीपाटन मंडल एस वी एस रंगाराव ने जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज के ग्राम  बिराहिमपुर वेल्हैरा परगना हिसामपुर के श्री रशीद आदि के शिकायती पत्र में  यह बात संज्ञान में आने पर कि भूमि की नियमानुसार पैमाईश और उसकी पुष्टि उप जिलाधिकारी कैसरगंज के द्वारा गत 27 जून 2019 को करने के बाद भी  कानूनगो व लेखपाल द्वारा पत्थर लगवाने में हीला- हवाली करने की स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जिलाधिकारी बहराइच को निर्देशित किया है कि वे शिकायती पत्र में उल्लिखित तथ्यों की तुरन्त जाँच करा लें और यदि शिकायत सत्य पायी जाय , तो संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए कृत कार्यवाही की आख्या 03 दिन में उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

       इसके साथ ही आयुक्त ने जिलाधिकारी से कहा है कि वे जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित कर दें कि वे अपने तहसीलों में राजस्व निरीक्षकों  तथा लेखपालों की बैठकों में स्पष्ट कर दें कि सीमांकन एवं उसकी पुष्टि के पश्चात कोई प्रकरण पत्थर नसब कराने हेतु अनावश्यक रूप से लम्बित न रहे , अन्यथा संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top