नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा बजट वाली इस परियोजना से आगरा में स्मार्ट सुविधाओं की स्थापना से संबंधित मिशन को मजबूती मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर को आज एक बड़ी सौगात मिली, कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में बुनियादी ढांचे के विकास के साथ एक बड़ी समस्या यह थी कि परियोजनाओं की घोषणा की गई लेकिन धन की व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए परियोजनाएं वर्षों तक खींचती रहीं। मेरी सरकार ने नई परियोजनाओं को शुरू करने के साथ-साथ उनके लिए धन की व्यवस्था करने पर ध्यान केंद्रित किया है। जिस वजह से अब कोई भी प्रोजेक्ट नहीं अटेगा। उन्होंने आगे कहा कि आगरा के पास पुरातन पहचान हमेशा से रही है, अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है। इस मेट्रो प्रोजेक्ट के अलावा आगरा में करीब 1000 करोड़ रुपये का विकास कार्य अलग से चल रहा, जो यहां के लोगों को स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा।
पीएम ने आगे कहा कि आज जो प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, उससे कनेक्टीविटी तो बढ़ेगी ही, साथ ही पश्चिमी यूपी का सामर्थ्य भी बढ़ेगा। इस प्रोजेक्ट के जरिए ताजमहल, आगरा फोर्ट आदि टूरिस्ट वाली जगहों पर आसानी से पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो के अलावा देश का पहला रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम मेरण से दिल्ली के बीच बन रहा है। इसके अलावा दिल्ली-मेरठ 14 लेन एक्सप्रेस-वे भी जल्द शुरू हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।