गोण्डा:- करनैलगंज में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनायी गयी। डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर करनैलगंज तहसील के अधिवक्ता भवन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा व महामंत्री वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ता दिवस मनाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। अन्य तमाम अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार पाठक, त्रिलोकी नाथ तिवारी, केडी सिंह, हृदय नारायण मिश्र, श्यामधर शुक्ल, पवन कुमार शुक्ल, कृष्ण बलदेव शुक्ल आदि सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।