07 दिसंबर 2020

युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म से मचा हड़कंप, हिरासत में मुख्य आरोपी

 


महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म से मचा हड़कंप

गोण्डा।जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र शनिवार को गन्ने का गेड़ लेने खेत में गई एक 19 वर्षीय दलित युवती से एक युवक ने चार नाबालिगों की मदद से धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया,जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।बहरहाल पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।शनिवार को दिन में घटी इस घटना ने जिले में पहले से ही बदनाम थाने के साथ महिलाओं व दलितों की सुरक्षा की पोल खोल क रख दी है।पीड़िता के पिता की तहरीर के मुताबिक पीड़िता शनिवार दिन में 1:30 बजे घर से गन्ने के खेत से गेड़ लाने के लिये गई थी,उसी दौरान बगल के खेत में गन्ना छील रहे युवक ने अपने चार नाबालिग दोस्तों की मदद से उसे गन्ने ले जा कर उसे जान से मारने की धमकी दे उससे दुष्कर्म किया।


शनिवार को घटी इस घटना ने दलितों व महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को जानकारी दी कि, मनीष (19) नाम के युवक ने अपने चार नाबालिग दोस्तों की मदद से एक 19 वर्षीय युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पिता की तहरीर पर मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि घटना को अंजाम देने में सहयोग करने वाले 4 नाबालिग बालकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top