कर्नलगंज -बैलगाड़ी पर चढ़कर योगेश ने निकाली किसान यात्रा
गोण्डा। केन्द्र की मोदी सरकार के कृषि कानून के विरोध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा घोषित किसान यात्रा के क्रम में करनैलगंज में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बैलगाड़ी पर सवार होकर किसान यात्रा निकाली।
सपा के किसान यात्रा के मद्देनजर सैकड़ों किसानों ने पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में करनैलगंज के सकरौरा चौराहे से बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए चकरौत बाजार तक बैलगाड़ी और दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार हो कर किसान यात्रा निकाली। इस दौरान श्री सिंह ने कई स्थानों पर लोगों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में श्री सिंह ने केन्द्र द्वारा किसानों के नये कृषि बिल को लेकर दिल्ली में किसानों द्वारा जारी आंदोलन के बीच कृषि बिल के खिलाफ गोण्डा की सड़कों पर किसान यात्रा निकाल कर सरकार व कृषि बिल के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। यात्रा शुरू होने के पूर्व योगेश प्रताप सिंह ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश व राज्य सरकार को जमकर कोसा और बिल को वापस लेने की मांग दोहराते हुए सरकार को किसान विरोधी करार दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर धान खरीद में हेरा फेरी, गन्ना मूल में बढ़ोतरी और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाये। श्री सिंह ने राज्यपाल को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन भी तहसीलदार वृजमोहन यादव को सौंपा। इस दौरान कामेश प्रताप सिंह, चन्द्रेश प्रताप सिंह, जगपाल सिंह, फहीम अहमद उर्फ पप्पू, अरुण कुमार वैश्य, सरदार राजेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुरेश यादव, रामतेज यादव, सुंदरलाल यादव, कपिल मिश्रा, राहुल सिंह आदि सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।