गोण्डा:- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जनपद के समस्त कार्यालय के कार्यालयाध्यक्ष, ऑफिस इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि आसन्न पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों का डाटा आगामी 10 जनवरी तक हर हाल में फीड करा दें।उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे कार्यालयाध्यक्ष, ऑफिस इंचार्ज जिनके द्वारा अभी तक प्रपत्र-1 भरकर निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है, वे तत्काल प्रपत्र-1 निर्वाचन कार्यालय में भेजकर लॉगइन आईडी क्रिएट करा लें तथा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटा आगामी 10 जनवरी तक ऑनलाइन फीड करा कर प्रपत्र-2 एवं प्रमाण पत्र निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं उदासीनता न बरती जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों का डाटा फीड कराए जाने के निर्देश पहले से ही निर्गत हैं जिसके अनुपालन में कुछ विभागों द्वारा प्रपत्र-1 भरकर इस कार्यालय में उपलब्ध करा दिए हैं, उन विभागों के कार्यालयाध्यक्ष, ऑफिस इंचार्ज की लॉगइन आईडी क्रिएट कर दिए गए हैं। इसलिए ऐसे सभी अधिकारी तत्काल अपने अधीन अधिकारियों-कर्मचारियों का ऑनलाइन डाटा फीड कराने के पश्चात प्रमाण पत्र एवं प्रपत्र-2 की प्रति पंचायत निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।