01 जनवरी 2021

नव वर्ष के शुभारम्भ के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित हुआ बधाई समारोह

गोण्डा:- आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेश कुमार पांडे की ओर से नूतन वर्ष 2021 के शुभारंभ के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, न्यायिक अधिकारियों, एवं पुलिस के अधिकारियों को बधाई देने हेतु समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें डीआईजी से आईजी के पद पर पदोन्नत हुए डॉ. राकेश कुमार सिंह, आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री एसवीएस रंगाराव, जनपद न्यायाधीश श्री संजय शंकर पांडे, मुख्य वन संरक्षक, जिलाधिकारी गोंडा डॉ नितिन बंसल सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीजेएम गोंडा, एडीएम गोंडा, एएसपी गोंडा, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएसओ सहित  एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, करनैलगंज ज्ञान चन्द्र गुप्ता, तरबगंज राजेश कुमार, मनकापुर हीरालाल व पुलिस क्षेत्रधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, सीओ तरबगंज  महावीर सिंह, सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय, सीओ मनकापुर, परिवक्षाधीन सीओ आशीष शर्मा तथा थानों के पुलिस अधिकारीगण रहे। 

समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री पांडे द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों ने अधिकारियों-कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा अपील किया कि नए साल की चुनौतियों को स्वीकार कर अपने-अपने दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करें जिससे नए साल में देवीपाटन मंडल हर क्षेत्र में उन्नति कर सके। इसके साथ ही सभी अधिकारियों द्वारा आईजी के पद पर प्रोन्नत हुए डीआईजी डॉ राकेश सिंह को बधाई दी गई। इसके बाद सभी अधिकारियों ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाए। समारोह का संचालन एएसपी महेंद्र कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top