गोण्डा - अमर शहीद लांसनायक सुनील कुमार तिवारी के ग्यारहवें बलिदान दिवस पर बालपुर बाजार में स्थित शहीद स्थल पर हवन पूजन के साथ भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित कर याद किया गया। हलधरमऊ ब्लॉक के ग्राम बिरतिया बमडेरा गांव निवासी सुनील कुमार तिवारी वर्ष 2001 में भारतीय सेना में भर्ती हुए। मेहनत के बल पर जल्द ही वह लांस नायक बन गए। वर्ष 2010 में वह जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान आतंकियों की गोली से 24 दिसंबर 2010 को घायल हो गए। उन्हें उधमपुर स्थित सेना के अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान चार जनवरी 2011 को उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्ही के पूर्णतिथि पर सोमवार की सुबह हवन पूजन,मंत्रोच्चार व राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में श्रद्वांजलि के दौरान थाना प्रभारी उमरीबेगमगंज रतनकुमार पाण्डेय ने कहा कि शहीदों के सम्मान को बनाए रखना किसी एक की जिम्मेदारी नही है वरन देश के प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है। और सच्चे सपूत वही हैं ऐसा पुनीत कार्य करते हैं। प्रमुख प्रतिनिधि राजेश ओझा ने कहा कि बालपुर में यह कार्यक्रम युवाओ के लिए वरदान है। अगले वर्ष इसे भव्य बनाया जाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलामहामंत्री इमरान खां ने कहा कि शहीद स्थलों पर पहुचकर पुष्प अर्पित करने से ऊर्जा मिलती है। इसलिए इसको संजोकर रखा जाना चाहिए। उन्होंने मौके पर शहीद क्लब के लोगों को सम्मानित भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।