05 जनवरी 2021

‘को-विन’ एप : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना वैक्सीन नहीं लगेगी, वैक्सीनेशन के लिए केन्द्र व राज्य- गाइड लाइन जारी

 


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना वैक्सीन नहीं लगेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ‘को-विन’ एप पर मांगी गई सारी जानकारी देनी होगी। हालांकि पहले चरण में होने जा रहे वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है। 

आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए केन्द्र व राज्य अलग से गाइड लाइन जारी 

आम लोगों के  रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा लेकिन उसमें भी ऑनलाइन और फोटो पहचान पत्र अनिवार्य होगा। जानकार बताते हैं कि को-विन एप,  ऐसा एप है, जिस पर कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हर गतिविधियों की निगरानी रखी जाएगी। इस एप पर जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है, उसका डाटा भी रजिस्टर करना होगा। प्रदेश में इसके लिए डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। 

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी

 रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, सर्विस पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, स्मार्ट कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पंशन पहचान पत्र, कार्यालय पहचान पत्र, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक,स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड में से कोई एक फोटो पहचान पत्र जरूरी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top