07 जनवरी 2021

प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्यक्ष का कर्नलगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर स्वागत किया गया



गोंडा- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह के गोंडा आगमन पर शिक्षक संघ इकाई करनैलगंज द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एकत्रित होकर जोरदार स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के लखनऊ में संपन्न हुए प्रांतीय निर्वाचन में अर्जुन सिंह को प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। 
इस पर गोंडा के जिला संगठन के साथ-साथ ब्लॉक संगठन के पदाधिकारियों सहित आम शिक्षकों ने खुशी व्यक्त किया एवं प्रांतीय संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया। निर्वाचन के पश्चात उनके प्रथम आगमन पर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही। जिसने प्रांतीय उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि गोंडा जिले के शिक्षकों के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि वरिष्ठ शिक्षक का प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन हुआ है। अब जिले के शिक्षकों की समस्याओं एवं भावनाओं से प्रांतीय नेतृत्व को आसानी से अवगत कराया जा सकेगा। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, मंत्री विपिन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष बाबू लाल यादव, मानसिंह, यशपाल सिंह, हेवेन्द्र कुमार, रामसेवक, जयप्रकाश तिवारी, मनोज कुमार पांडे, राकेश सिंह, आलोक सिंह सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top