04 जनवरी 2021

खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न

गोंडा -युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रांगण पर आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रधानाचार्य महाराजा देवी बक्श सिंह तथा विशिष्ट अतिथि श्री रामनिवास वर्मा प्रभारी वीडियो एवं श्री कुलदीप कुमार तिवारी ब्लॉक मिशन प्रबंधक रहे  इस दौरान निर्णायक की भूमिका में महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज के क्रीड़ा अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं राजेश चंद्र पांडे रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा  कि खेल से एकता की भावना विकसित होती है उन्होंने आगे कहा कि खेल से स्वास्थ्य ठीक रहता है तथा स्वस्थ शरीर में  स्वस्थ मस्तिष्क का  वास होता है उन्होंने आगे कहा कि खेल में हार जीत का कोई महत्व नहीं  ये तो खेल के दो पहलू हैं। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है संजय सिंह द्वितीय स्थान है मोहित तृतीय स्थान आलोक दुबे 400 मीटर दौड़ में शिवा चौहान प्रथम अवनीश पांडे द्वितीय राम विशाल पांडे तिथि है इसी प्रकार 1600 मीटर दौड़ में राजन चौहान प्रथम अलकेश सिंह द्वितीय, तृतीय स्थान दिलीप कुमार यादव, गोला फेंक में प्रथम स्थान अवनीश पांडे, द्वितीय स्थान अनुराग शुक्ला  सूरज भान तृतीय स्थान, 100 मीटर दौड़ बालक में शुभम पांडे प्रथम आशीष ओझा द्वितीय शिवा चौहान तृतीय स्थान इसी प्रकार बालिका 200 मीटर दौड़ में प्रथम शालमून निशा, तरन्नुम द्वितीय, कोमल पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पीआरडी नकछेद सिंह ब्लॉक कमांडर बेलसर, कृपाराम वर्मा, पीआरडी राजीव यादव, पिंटू, दिनेश, सीताराम, रंजीत कुमार चंद शेखर रघुनाथ द्विवेदी रामेश्वर प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top