वजीरगंज थानाक्षेत्र के भगोहर गाँव की रहने वाली नसीमा बानो पत्नी मुन्नवर ने पुलिस को दिये अपने प्रार्थना पत्र में बताया था कि,बीते शनिवार करीब 9 बजे सुबह इण्टरमीडिएट में पढ़ने वाली उसकी 19 वर्षीय पुत्री सायराबानो को उसके विद्यालय जाते समय एक सफेद रंग की बोलेरो जीप से चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोककर उससे पहले अयोध्या का रास्ता पूंछा। जैसे ही वह रास्ता बताने लगी इतने में बोलेरो सवारों ने जबरन उसे खींच कर गाड़ी में बिठाकर उसे नशे का इंजेक्शन देकर उसके साथ मारपीट कर उसे उसे अगवा करने का आरोप लगाया था।मामले की गंभीरता देखते हुये रविवार को स्थानीय थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।बहरहाल पुलिस द्वारा मौके पर की गई जांच में पूरा मामला फर्जी निकला।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि,आरोप लगाने वाली लड़की के परिजनों से उसके गाँव के ही बुद्धू पुत्र रहमत अली से आबादी की भूमि को लेकर पुराना विवाद था ।जिसमें 30 नवम्बर 2020 को दोनो पक्षों में मारपीट हुई थी,तथा दोनो ओर से क्रास एनसीआर भी दर्ज हुआ था।इसी के चलते सायराबानो ने अपने अपहरण की कहानी गढ़ कर विरोधियों को फंसाने की साजिश रची थी।
उन्होंने बताया कि, फर्जी आरोप लगाने वाली युवती के ऊपर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि,इस कार्रवाई से फर्जी शिकायत लेकर आने वालों को मिलेगा सबक।उसी रंजिश के चलते वादिनी शायरा बानो द्वारा अपने पड़ोसी बुद्धू उपरोक्त को मुकदमे में फसाने के उद्देश्य से झूठा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। वादिनी शायरा बानो उपरोक्त से महिला आरक्षी द्वारा भी कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्ता द्वारा जमीनी विवाद के चलते बुद्धू उपरोक्त को फसाने के लिये मनगढन्त कहानी बनाकर झूठा मुकदमा लिखाने की बात स्वीकार की गयी है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 193 भादवि के तहत माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।