25 अप्रैल 2021

बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालु

 

कर्नलगंज--बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालु बुढ़वा मंगल के अवसर पर नगर के भैरौनाथ मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 

होली के पश्चात पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल कहा जाता है-

बुढ़वा मंगल पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बरबटपुर, हनुमान मंदिर बटौरा बाबा एवं श्री बालाजी मंदिर सोनवार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इन मंदिरों पर अन्य जनपदों के श्रद्धालु भी भारी संख्या में दर्शन व पूजन करने पहुंचे। नगर के प्रसिद्ध भैरौनाथ मंदिर में वैसे तो सुबह से ही इक्का-दुक्का श्रद्धालु आ रहे थे परंतु दोपहर बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गयी। यहां देर शाम तक श्रद्धालुओं के आने और जाने का सिलसिला बना रहा। यही हाल बरबटपुर, बटौरा बाबा और सोनवार के मंदिरों का भी था। इन मंदिरों में सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों के पुरुष, महिलाएं और बच्चे ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर पहुंचने लगे थे। इन मंदिरों पर मेले जैसा दृश्य उपस्थित हो गया था। सभी मंदिरों पर देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेंहदी हाता स्थित हनुमान मंदिर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। नगर के सकरौरा मोहल्ले में स्थित बड़े शिवाला पर विधिवत पूजन अर्चन किया गया। यहां आसपास के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top