28 जुलाई 2021

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण पूरा न करने वाली फर्म की जमानत जब्त कर ब्लैक लिस्ट करने के दिए आदेश

 


गोंडा।  जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत विकासखंड हलधरमऊ एवं विकासखंड रुपईडीह में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन निर्माण कार्य करने वाली फर्म मेसर्स एसआर एसोसिएट, राम नगर कालोनी जनपद गोरखपुर की जमानत जब्त कर फर्म का अनुबंध समाप्त करते हुए ब्लैक लिस्ट करने के आदेश एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड गोण्डा को दिए हैं।

बताते चलें कि कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता परिमण्डल देवीपाटन, गोण्डा द्वारा अनुबन्ध के माध्यम से फर्म को जुलाई 2017 में विकासखंड रुपईडीह के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन निर्माण का कार्य दिया गया था जिसकी कार्य पूर्ण करने की तिथि माह जुलाई 2018 निर्धारित थी, परन्तु निर्माण अभी तक अपूर्ण है। अनुबंध में निर्धारित कार्य पूर्ण करने की तिथि के अनुसार लगभग दो वर्ष का समय व्यतीत हो चुका है, परन्तु फर्म द्वारा दोनों छात्रावासों का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि फर्म का यह कृत्य अनुबन्ध में निहित शर्तों के विपरीत है। इसलिए एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया गया है कि फर्म की जमानत धनराशि को जब्त कर अनुबन्ध निरस्त कर फर्म को काली सूची में डालने की कार्यवाहीसुनिश्चित कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top