मथुरा: घर में घुसकर तीन युवकों ने 17 वर्षीय लड़की को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंका, हालत गंभीर, 2 आरोपी गिरफ्तार
थाना छाता क्षेत्र में तीन युवकों ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की को दो मंजिल मकान की छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद फरार हो गए। घटना में लड़की की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। गंभीर रूप से घायल युवती का नोएडा में इलाज चल रहा है|सीसीटीवी फुटेज में लड़की घर के बाहर सड़क पर गिरती हुई दिखाई दे रही है और कुछ स्थानीय लोगों को उसके पास से गुजरते हुए देखा जा सकता है| पीड़ित के पिता ने कोतवाली छाता में तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की गई है| लड़की के पिता प्रेम पाल सिंह ने बताया कि बेटी एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसकी रीढ़ की हड्डी और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है|फिलहाल पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है,''पिछले एक साल से लड़की को परेशान कर रहे थे। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस अधीक्षक (मथुरा ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि घटना सोमवार रात छत्ता इलाके में हुई जिसके बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की और तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।