सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का 17 जिलों में निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है, जबकि मुख्य विपक्षी दल सपा का इटावा सीट पर निर्विरोध अध्यक्ष बनना निश्चित है। राज्य निर्वाचन आयोग 29 जून को नामांकन वापसी की अवधि बीत जाने के बाद यहां के प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर देगा। अब आगामी 3 जुलाई को शेष बचे 57 जिलों में मतदान कराया जाएगा। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले अभी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की सरगर्मी चल रही है। वैसे तो चुनाव तीन जुलाई काे होना है लेकिन शनिवार को नामांकन का आखिरी दिन हाेने से यह स्पष्ट हो गया कि 18 जिलों में चुनाव की नौबत ही नहीं आएगी।
इन जिलों में निर्विरोध निर्वाचन
मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बांदा, मऊ, गोरखपुर, गोण्डा, बलरामपुर, चित्रकूट, श्रावस्ती और वाराणसी। इनमें से 17 जिलों में भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जाएंगे। जबकि इटावा में सपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित होंगे।
बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी 22 साल की छात्रा आरती तिवारी का एकल नामांकन हुआ, जिससे उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। उधर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी किरन यादव निर्धारित समय पर नामांकन करने नहीं पहुंचीं। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर और उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में आरती ने नामांकन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।