मौसम विभाग ने कहा कि फिलहाल मॉनसून धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। इसके चलते दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव वाला क्षेत्र बन गया है।उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। कई इलाकों में यह बारिश काफी ज्यादा हो सकती है और इसके चलते जलभराव का संकट भी पैदा हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अनुमान में यह बात कही गई है। रविवार दोपहर को मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे न बढ़ने के चलते ऐसा हो रहा है।
बारिश के अलावा पूर्वी यूपी और बिहार में आंधी भी चल सकती है और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है। ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने लोगों को बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। यही नहीं मवेशियों को भी भीतर ही रखने को कहा गया है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी अगले एक दिन में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरांखड में सक्रिय होने के चलते ऐसा हुआ है। अगले 24 घंटों में बिहार और पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी। यह इलाका अब भी लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है। बता दें कि बिहार और पूर्वी यूपी में बीते करीब एक सप्ताह से जोरदार बारिश का दौर जारी है और इसके चलते कई शहरों में तो जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।