23 जून 2021

अभद्र गाने पर म्यूजिक कंपनी समेत चार पर मुकदमा दर्ज



गोण्डा। गोण्डा की बेटियों पर अभद्र टिप्पड़ी के साथ गाये गाने के खिलाफ नगर कोतवाली में गायक व म्यूजिक कम्पनी समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिस समाज मे बहन,बेटियों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाए और उनका सम्मान न हो उसे आप क्या कहेंगे?गोण्डा में एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है।खुद को भोजपुरी गायक बताने वाले राज यादव सहित पूरी गायक मण्डली ने गोण्डा की बहन बेटियों पर ऐसे फूहड़ और भद्दे शब्दो का प्रयोग किया जिसे सुनने पर किसी को भी गुस्सा आ जाये।इस मामले पर एन सी आर दर्ज कर ली गयी है।इस मामले को संज्ञान में सबसे पहले गोण्डा जनपद की मशहूर अधिवक्ता और समाज सेविका रुचि मोदी ने ट्वीट कर पुलिस के संज्ञान लाई।जिस पर संज्ञान लेते हुए गोण्डा पुलिस कोतवाली में गायक सहित पूरी टीम पर मामला दर्ज कर लिया गया।गायक राज यादव द्वारा गाये गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।
जिसके खिलाफ जनपद के लोगों में काफी आक्रोश था।
कई समाजसेवियों द्वारा प्रदेश सरकार व जनपद के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की गई थी।

इसी सम्बंध में समाज सेविका रुचि मोदी ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी।क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि रुचि मोदी के तहरीर पर म्यूजिक कंपनी समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व आगे की कार्यवाही की जा रही है।वहीं एक अन्य समाज सेवी शिवम शुक्ल ने आपत्ति दर्ज कराई है।अब गेंद पुलिस के पाले में है।पुलिस इस मामले पर क्या कार्यवाही करती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए बताया है कि जनपद की बहू बेटियों महिलाओं के सम्मान के खिलाफ अगर किसी भी माध्यम से अभद्र व अश्लीलता की जाती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top