20 जुलाई 2021

पद्म विभूषण,पद्म भूषण तथा पद्म श्री की उपाधियां प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव अपेक्षित

 

पद्म विभूषण,पद्म भूषण तथा पद्म श्री की उपाधियां

गोण्डा - अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह ने बताया है कि विगत वर्षों की भांति आगामी गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी , 2022 को पद्म विभूषण , पद्म भूषण तथा पद्म श्री की उपाधियां भारत सरकार द्वारा दी जानी है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा उक्त उपाधियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है जिसके फलस्वरूप संबंधित महानुभाव/महानुभावों के बारे में संस्तुतियां राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन भारत सरकार को भेजी जानी है। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिए संस्तुतियां मांगी गई हैं। ऐसे महानुभाव / महानुभावों के  व्यक्तित्व व कृतित्व के सम्बन्ध में " साइटेशन " दो प्रतियो में निर्धारित प्रपत्र में वांछित सूचना के साथ आगामी 10 अगस्त 2021 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है।

     अपर जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी से अपेक्षा की है कि वे व्यापक प्रचार - प्रसार कराने के उपरान्त पात्र महानुभावों के प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर उन्हें शीघ्र उपलब्ध करा दें , ताकि समयान्तर्गत शासन को अवगत कराया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास भवन से प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top