महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान विद्यालय के प्रांगण एवं क्रीड़ा प्रांगण में प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेट्स ने फलदार, छायादार तथा पुष्प पौध का पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि मिशन 30 करोड़ पौधरोपण अभियान उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस जन आंदोलन से आम जनमानस को शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होगी जिसकी कमी हमें इस कोविड-19 महामारी के दौरान उठानी पड़ी। पौधरोपण कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट आनंद कुमार पांडेय, शिक्षक अशोक कुमार, कुँवर भगवती सिंह, सुरेन्द्र कुमार यादव, रविशंकर तिवारी तथा एनसीसी कैडेट्स सिराज मोहम्मद, अतुल मोदनवाल, हजारीलाल, अर्पित पांडे, राजू रमेश, अमित कुमार, रियाज अहमद आलोक दुबे, आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।