समाजवादी पार्टी समर्थित एक बीडीसी के नन्दौर के नौशहरा स्थित कच्चे घर को जेसीबी से गिरवाने का मामला
समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे योगेश प्रताप सिंह, पूर्व में लोकसभा प्रत्याशी रहे मसूद आलम खान, फहीम अहमद पप्पू समेत कई सपा नेता सोमवार को परसपुर स्थित नन्दौर गांव पहुंचे। बीडीसी मैनुद्दीन से मिलकर ढांढस बंधाया। मैनुद्दीन ने बताया कि कि वह काम के सिलसिले में बाहर गया था। उसके परिवार के लोग घर पर थे। गांव के एक व्यक्ति ने जेसीबी से मिट्टी की दीवार पर रखे छप्पर को गिरा दिया और उसके परिवारीजनों को अपशब्द भी कहा। घर का सामान, बिस्तर आदि बगल के तालाब में भी फेंकवा दिया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर सामान व गृहस्थी ढूंढकर व्यवस्थित कराई। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री श्री सिंह ने आर्थिक मदद की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। सपा नेता मसूद आलम खान ने कहा कि सबकुछ सत्ता के इशारे पर हुआ है। पीड़ित बीडीसी के साथ अन्याय हुआ है, प्रशासन का दायित्व है कि उसका मकान उसी जगह पर बनाने में मदद करे। इस अवसर पर कामेश प्रताप सिंह, पप्पू मड़हा, पप्पू सिंह आटा, आशुतोष प्रताप सिंह, कामेश्वर, गणेश पांडे, चंदन सिंह, विजय चौरसिया, विवेक सिंह बाबा, खुर्शेद आलम अजहरी, गिरजाशंकर , आसिफ लारी, महमूद खान, कृष्ण चंद्र पांडे, हसीब खान, मशीद, फरमान खान, आलम खान, हाजी मुश्फिक रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।