28 जुलाई 2021

जाने ! पेन ड्राइव का अविष्कार कब हुआ

जाने ! पेन ड्राइव का अविष्कार कब हुआ

पेनकम्प्यूटर क्रान्ति में पेन ड्राइव का प्रयोग अवश्य होता है लेकिन आप क्या जानते हैं कि इसकी खोज किसने किया है ।पेन ड्राइव के पिता के रूप में के. एस. पुआ को जाना जाता है। पेन ड्राइव को कई अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे कि इसके पांच अलग-अलग नाम है यूएसबी ड्राइव थम्प ड्राइव जम्प ड्राइव फ्लैश ड्राइव USB मेमोरी पेन ड्राइव के आविष्कार से पहले फ्लॉपी डिस्क का इस्तेमाल किया जाता था जिनकी मिनिमम स्टोरेज 80 केवी और और मैक्सिमम स्टोरेज 240 MB होता था क्योंकि फ्लॉपी डिस्क एक मेग्नेटिक स्टोरेज है इसलिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेयर हुआ करता था ।


पेन ड्राइव सबसे पहली बार 1999 में इजराइल की एक कंपनी एम सिस्टम को इसका पेटेंट मिला यह पेन ड्राइव मल्टी चिप डिजायर था।


इस पेन ड्राइव का स्टोरेज 8 MB था फिर इस पेन ड्राइव का एडवांस वर्जन मलेशिया के K.S Pua khein Seng ने बनाया K.S Pua अपनी डिग्री फाइनल में ताइवान में की थी उन्होंने अपनी डिग्री इलेक्ट्रॉनिक एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में की थी और पढ़ाई खत्म करने के बाद अपने अपने ही प्रोफेसर की कंपनी में काम किया 2000 में K.S Pua Phison इलेक्ट्रॉनिक नाम की अपनी खुद की कंपनी को शुरु किया उस कंपनी का सबसे पहला प्रोडक्ट 5 in 1 card Reader 2002 में पेन ड्राइव के नाम से पेटेंट दर्ज करवाया क्योंकि पेन को बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं इसलिए इस डिवाइस का पेन ड्राइव नाम रखा गया K.S Pua को फादर ऑफ पेन ड्राइव भी बोला जाता है यह पेन ड्राइव पूरी दुनिया के अंदर फेमस हो गई है पेन ड्राइव की सफलता के बाद तोशिबा M सिस्टम जैसे बड़ी बड़ी कंपनी Phison इलेक्ट्रॉनिक।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top