08 जुलाई 2021

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का डीएनए वाला बयान अनुकूल नहीं -जगद्गुरु रामभद्राचार्य

 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का डीएनए वाला बयान अनुकूल नहीं -जगद्गुरु रामभद्राचार्य

रामभद्राचार्य ने आरएसएस चीफ के डीएनए वाले बयान को गलत ठहराया

आरएसएस चीफ मोहन भागवत दो दिन से चित्रकूट में हैं।  वह पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज से शिष्टाचार भेंट करने के लिए तुलसी पीठ आश्रम गए। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक के बाद रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया। भागवत से मुलाकात के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, ‘आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का डीएनए वाला बयान अनुकूल नहीं है।

रामभद्राचार्य ने योगी सरकार और पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत चुनाव पर भी निशाना साधा।बोले,यहां के जिला पंचायत से मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन यूपी में फिर भाजपा की सरकार ही बनेगी।उन्होंने कहा कि सरकार का कामकाज अच्छा नहीं है। योगी सरकार का काम केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित है, उसका धरातल पर कोई असर नहीं दिख रहा है।’


पिछले दिनों में भागवत ने कहा था, ‘यदि कोई हिंदू कहता है कि मुसलमान यहां नहीं रह सकता है, तो वह हिंदू नहीं है। गाय एक पवित्र जानवर है,लेकिन जो इसके नाम पर दूसरों को मार रहे हैं,वो हिंदुत्व के खिलाफ हैं। ऐसे मामलों में कानून को अपना काम करना चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए। एक है, चाहे वो किसी भी धर्म का हो।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top