गोंडा डीएम के व्यव्हार से नाराज डॉक्टरों का इस्तीफा ,ठप हो कती हैस स्वास्थ्य सेवाएं
गोंडा के जिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज होते हुए गोंडा के ACMO सहित सीएससी के सारे चिकित्सा अधीक्षक ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है
डीएम के व्यवहार से नाराज एसीएमओ डा एपी सिंह के इस्तीफे के बाद बुधवार रात यहां बुलाई गई आपात बैठक में सभी सोलह सीएचसी अधीक्षकों ने देर रात अपने-अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सभी ने जिला अधिकारी पर चिकित्सकों के प्रति अपमान व्यवहार और टिप्पणी को लेकर इस्तीफा दे दिया है। अधीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा का पत्र सीएमओ को दे दिया है। इतनी बड़ी संख्या में डाक्टरों के इस्तीफे से स्वास्थ्य सेवाओं के ठप होने की आशंका बढ़ गई है। माना जा रहा है कि चिकित्सकों के समर्थन में कल और स्वास्थ्य संगठन आ सकते हैं। सीएमओ ने सामूहिक इस्तीफा पत्र मिलने की पुष्टि कर दी है।
इसके बावजूद डीएम द्वारा शासकीय चिकित्सकों को अपमानित किए जाने के कारण मर्माहत हैं। कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करने के बजाय अपमानित किया गया। एसीएमओ ने इस्तीफे के अंत में लिखा कि मैं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के रूप में मानसिक आहत होने के कारण अपनी सेवाएं दे पाने में सक्षम नहीं हूं।उन्होंने सीएमओ को दिए गए पत्र में कहा है कि पहले भी एसीएमओ से जिलाधिकारी गोंडा द्वारा अभद्रता करने के कारण उनके द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था और अब बैठकों में इस तरीके से जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों से व्यवहार किया जाता है वह पूरी तरीके से अमर्यादित है और जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है वह अमर्यादित है जिससे वे लोग नाराज है और उन्होंने अपना इस्तीफा जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा को सौंपा है वहीं इसकी प्रति मंत्री चिकित्सा विभाग से और अन्य से संबंधित लोगों को भेजते हुए इस्तीफा को स्वीकार करने का निवेदन किया है।गोंडा में चिकित्सा सेवा ठप होने का हुई आशंका
इस्तीफे के पत्र के मुताबिक निगरानी समितियों के मेडिकल किट की समीक्षा के मामले में भी उन्हें डांट-फटकार लगाई गई। क्लस्टर कोविड टीकाकरण के लिए पोर्टल पर फीडिंग की बात उठाने पर डीएम ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। डीएम ने कहा कि सीएमओ और उनके (एसीएमओ)रहते जनपद में कोई काम नहीं हो सकता। डॉ. सिंह ने दावा किया कि जनपद को स्वास्थ्य मानकों में 73वें से 23वें स्थान पर लाने में उन्होंने योगदान दिया।

डीएम मार्कण्डेय शाही ने कहा कि एसीएमओ डॉ. एपी सिंह के इस्तीफे की जानकारी अभी उन्हें नहीं है। बैठक में शासकीय कार्यों को लेकर निर्देश दिए गए, कोई असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया। एसीएमओ की ओर से जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस केसरी ने बताया कि एसीएमओ के इस्तीफे की प्रति उन्हें मिली है। विचार के बाद इसे शासन को प्रेषित किया जाएगा। आरोपों पर सीएमओ ने कुछ भी कहने से इनकार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।