बलरामपुर। वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों ने बीते दिन कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए कलेक्ट्रेट में मौजूद सीडीओ रिया केजरीवाल को संघ की तरफ से पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
धरने को संबोधित करते हुए वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्र, प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष धनीराम मौर्य, महामंत्री डीपी गुप्ता, जिला सचिव डॉ. आशुतोष शुक्ल, अतुल गौरव व विजय कुमार चौहान आदि ने कहा कि कोरोना काल के दौरान समाज के बहुत से वर्ग आर्थिक संकट से प्रभावित हुए है।
वित्तविहीन निजी विद्यालयों के शिक्षक, प्रबंधक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए है जिन्हें आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। स्कूलों में कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी भुगमरी के कगार पर पहुंच चुके है। वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को आर्थिक मदद की जाए।
कोरोना काल के समय का बिजली बिल माफ किया जाए। विद्यालयों से संबंधित सभी कर्ज ब्याज मुक्त किए जाएं। किश्त की वसूली विद्यालय खुलने के एक माह बाद किया जाए। कोरोना प्रोटोकाल के तहत विद्यालयों को खोलने की अनुमति दी जाए। जिन विद्यालयों को सरकार से कोई सहायता नहीं मिल रही है उनको आरटीआई के दायरे से बाहर रखा जाए।
मोहित सैनी जनपद बलरामपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।