21 जुलाई 2021

भैरवनाथ मंदिर परिसर में स्थित शनिदेव मन्दिर पर पीपल का पेड़ गिरने से मन्दिर क्षतिग्रस्त

गोंडा - भैरवनाथ मंदिर परिसर में स्थित शनिदेव मन्दिर पर पीपल का पेड़ गिरने से मन्दिर क्षतिग्रस्त 

कर्नलगंज के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर परिसर मेंमंगलवार की रात भारी बारिश की वजह से  मंदिर परिसर में स्थित शनिदेव पर पीपल का पेड़ गिरने से मन्दिर क्षतिग्रस्त हो गया तथा मन्दिर में स्थापित शनिदेव भगवान की प्रतिमा खण्डित हो गयी।  भारी बारिश होने की वजह से इस दौरान वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
मंदिर के महंत रमाशंकर गिरी का कहना है कि भोर से ही बारिश हो रही थी,शनिदेव मंदिर कई वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष के नीचे बनाया गया था जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण वृक्ष के आसपास जलभराव रहता था जिससे जड़ें कमजोर पड़ गई थी। पिछले पेड़ की जड़ें बहुत कमजोर हो चुकी थी और आसपास दरार आ गई थी। भैरवनाथ महंत ने बताया कि भैरवनाथ बाबा की कृपा के चलते कोई बड़ी घटना नहीँ हुई। इस मंदिर का निर्माण करीब 3 वर्ष पूर्व नगर के कन्हैया वैश्य द्वारा करवाया गया था शनिदेव की खंडित मूर्ति को सरयू नदी में विसर्जित करवा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top