09 जुलाई 2021

बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी के लोग घूम रहे हैं, यह अच्छा नजारा नहीं है-पीएम मोदी

पीएम मोदी कोरोना के मामलों में  चिंता व्यक्त की

नई दिल्ली:  -मंत्रिमंडल विस्तार के बाद  मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में  पीएम -मोदी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धी होने पर चिंता व्यक्त की

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद  मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई। पीएम मोदी ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं लोगों और फिजिकल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन वाले दृश्यों पर चिंता व्यक्त की। पीएम ने कहा, कोविड के खिलाफ भारत की लड़ाई पूरे जोश के साथ चल रही है, लापरवाही या शालीनता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।पीएम ने महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धी होने पर चिंता व्यक्त की है।

पीएम ने कहा कि सभी को यह याद रखना चाहिए कि कोविड-19 का खतरा टला नहीं है। कई अन्य देशों में संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है। वायरस भी म्यूटेट कर रहा है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम तस्वीरों और वीडियो में देख रहे हैं कि सभी लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी बनाएं घूम रहे हैं। यह अच्छा नजारा नहीं है और इससे हममें डर की भावना पैदा होनी चाहिएपीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। एक गलती के दूरगामी प्रभाव होंगे और कोरोना पर काबू पाने की लड़ाई कमजोर होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top