कर्नलगंज गोण्डा
गोण्डा लखनऊ राजमार्ग पर सरयू पुल के पास सडक में धंसाव से दुघर्टना की सम्भावना
कर्नलगंज तहसील मुख्यालय से तीन किमी दूर सरयूपुल कटराघाट के पास दो दिनों से हो रहे बरसात के कारण सडक में धसाव हो गया है जिससे खतरे की सम्भावना बना हुआ है।भारी बारिश के कारण गोण्डा लखनऊ हाईवे की एक पटरी का काफी हिस्सा कटरा घाट पुल के पास धंस गया है। सड़क के धंस जाने के कारण तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना काफी बलवती हो गई है परंतु अभी विभागीय अधिकारियों ने इसका संज्ञान नहीं लिया है जिससे सड़क के धंसे हुए हिस्से के आसपास न तो कोई बोर्ड लगाया गया है न अन्य किसी प्रकार का कोई अवरोध लगाया गया है ताकि वाहन चालकों को सड़क खराब होने की जानकारी मिल सके।उक्त सूचना में शिक्षक पत्रकार उत्तमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए वैकल्पिक उपाय करना चाहिए।बडा सा धंसाव हो जाने से खतरा बन चुका है। जिससे रात के समय इस गडढे के कारण कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।