नकली पानमसाला/जर्दा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भिन्न-भिन्न ब्रांड के नकली पान मसाला/जर्दा, विभिन्न कम्पनियों के रैपर, पैंकिग मशीन व अन्य उपकरणों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी करने के कड़े निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में थाना को0नगर को नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 23/24.08.2021 की रात्रि को थाना को0नगर पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी की मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला तोपखाना शास्त्रीनगर में कुछ लोग नकली पानमसाला/जर्दा को विभिन्न कंपनियों के रैपर लगाकर असली के रूप में तैयार कर बिक्री करते है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश देकर भारी मात्रा में नकली पानमसाला/जर्दा, विभिन्न कंपनियों के रैपर, पैकिंग मशीन, पानमसाला के डिब्बे व अन्य उपकरणों के साथ 02 अभियुक्तों- 01. शम्सुद्दीन उर्फ राजू पुत्र मो0रफीक, 02. तैय्यब अली पुत्र गोगे नि0गण मो0 तोपखाना शास्त्रीनगर थाना को0नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। *पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे लोग विभिन्न प्रकार की नकली तम्बाकू व अन्य सामग्री मिलाकर रत्ना, भोला एवं गोपाल कंपनी के खाली डिब्बों में भरकर मशीन से पैकिंग कर रैपर लगाकर असली के रूप में बाजार में बिक्री कर पैसा कमाते है।* गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना को0नगर में संबंधित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. शम्सुद्दीन उर्फ राजू पुत्र मो0 रफीक नि0 मो0 तोपखाना शास्त्रीनगर थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
02. तैय्यब अली पुत्र गोगे नि0 मो0 तोपखाना शास्त्रीनगर थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-652/21, धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-653/21, धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 1360 खाली डिब्बा रत्ना कंपनी ।
02. 380 खाली डिब्बा भोला कंपनी ।
03. 410 खाली डिब्बा गोपाल कंपनी ।
04. 325 डिब्बा अर्धनिर्मित रत्ना कंपनी का जर्दा ।
05. 340 डिब्बा गोपाल कंपनी का जर्दा ।
06. 220 डिब्बा रत्ना कंपनी का जर्दा ।
07. 105 डिब्बा गोपाल 132 कंपनी का जर्दा ।
08. 11 बोरा रैपर गोपाल कंपनी ।
09. 07 बोरा रैपर रत्ना कंपनी ।
10. 02 बोरा विभिन्न कंपनियों के डिब्बों के ढक्कन ।
11. 02 अदद पैकिंग मशीन।
12. 01 अदद इलेक्ट्रॉनिंक तराजू ।
13.नकली पानमसाला बनाने के अन्य उपकरण।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 नीरज कुमार सिंह मय टीम।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।