जे.जे.एक्ट 2015 अनुरूप पंजीकृत व महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अधिकृत गोण्डा शहर के पोर्टरगंज में अनाथ व लावारिश श्रेणी के बच्चों हेतु संचालित बाल देखरेख संस्थान CCI शिशुगृह व दत्तक ग्रहण अभिकरण में आवासित बच्चों से आज दिनाँक 22 अगस्त 2021 को "रक्षाबंधन" पर्व पर जिला प्रशासन गोण्डा के IAS अधिकारी सँयुक्त मजिस्ट्रेट श्री सूरज पटेल सर द्वारा मुलाकात की गई व उनके सुख सुविधाओं का जायजा लिया गया ततपश्चात सभी फीमेल बच्चों से "राखी" बंधवाए व उन्हें गिफ्ट पैकेट व मिठाई, चाकलेट भी दिए। बच्चो के चेहरे अधिकारी का प्यार पाकर खुशी से खिल उठे।
वहीं महिला कर्मचारियों द्वारा भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सर को रक्षाबंधन बांधकर उनके शुभकामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया, तो वहीं ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सर ने महिलाओं व बच्चों के सुरक्षा व कल्याण के लिए सभी को आश्वासन भी दिया गया। मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ श्री अभय पटेल जी सहित संस्था के चीफ कोर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव व अधीक्षक प्रदीप जायसवाल, सुदेश तिवारी, मिस दीक्षा, निशा, अमरकान्त, शेषमणि सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।